चूरू.पुलिस के लिए मंगलवार का दिन बुरी खबर लेकर आया. जहां गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने जयपुर गए राजगढ़ थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं हेड कांस्टेबल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव झुंझुनू जिले के बिसाऊ कस्बे के भांभू गांव में होगा.
हेड कांस्टेबल की मौत की खबर लगते ही उनके घर में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने आरोपी ट्रोले चालक को गिरफ्तार करने के लिए नाकेबंदी भी करवा दी है. हादसे में अन्य तीन पुलिसकर्मियों की हालत सामान्य बताई जा रही है.