राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सुजानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति मूंग और मूंगफली की कर रही तुलाई - मूंग और मूंगफली

चूरू के सुजानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद की जा रही है. इसके लिए समिति ने 20 कांटे लगाए है. वहीं मूंग के 3736 किसान और मूंगफली के 7514 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है.

Churu news, Cooperative Society, चूरू समाचार, सहकारी समिति
सुजानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति मूंग और मूंगफली की कर रही तुलाई

By

Published : Dec 7, 2019, 10:39 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू).सुजानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद की जा रही है. खरीद के लिए समिति की ओर से 20 कांटे लगाए गए हैं, जिन पर निर्बाध रूप से तुलाई की जा रही है.

कृषि उपज मण्डी परिसर स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से किसानों की मूंग और मूंगफली की खरीद की जा रही है. समिति के व्यवस्थापक सुनील माण्डिया ने बताया कि 4 दिसम्बर तक मूंग के लिए 3736 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिनमें से 1550 किसानों को टोकन जारी कर दिए गए है और 20,345 बोरी में 502 किसानों के 10,172.5 क्विंटल मूंग की तुलाई हो चूकी है.

सुजानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति मूंग और मूंगफली की कर रही तुलाई

वहीं माण्डिया ने बताया कि मूंगफली के लिए 4 दिसम्बर तक 7514 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है. जिनमें से 1080 किसानों को टोकन जारी किए जा चूके हैं और 53,179 बोरी में 842 किसानों की 20,712 क्विंटल मूंगफली की तुलाई की जा चूकी है.

यह भी पढ़ें- साहवा के लाडले शहीद कमल कुमार को हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई

माण्डिया ने बताया कि रोजाना मूंग और मूंगफली के दो सौ टोकन आमंत्रित किये जा रहे हैं. तुलाई में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए 20 कांटे लगाये गये हैं. माण्डिया ने बताया कि मूंगफली और मूंग की बिक्री पर्ची जारी होने के तीन दिन में किसान के खाते में भुगतान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details