राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona नहीं बल्कि बदबू के कारण खौफ में हैं लोग, 11 दिनों से दे रहे धरना - गंदगी के कारण धरना

चूरू के एक इलाके में लोग कचरे के कारण उठती बदबू और इससे हो सकने वाली बिमारियों के डर के चलते 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं. लेकिन धरने पर बैठे इन लोगों की सुध लेने अब तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा है.

11 दिनों से धरना, Strike Since 11 days
बदबू के कारण खौफ

By

Published : Mar 9, 2020, 8:26 AM IST

चूरू.एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर खौफ में है, वहीं चूरू के एक इलाके में लोग कचरे के ढेर के चलते अपनी जमीने छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर एनएच 52 के पास नंदराम की जोहड़ी में गंदगी और कचरे के ढेरों से उठती बदबू के कारण लोग काफी परेशान हैं. इसी के चलते इलाके के लोग 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं.

बदबू के कारण 11 दिनों से दे रहे धरना

यहां के हालात इतने भयावह हैं कि इस दुर्गंध और दूषित वायु के चलते आसपास के किसानों ने अपनी खेती तक करना छोड़ दिया है. नगरपरिषद की ओर से यहां पूरे शहर का कचरा डाला जाता है. नजदीक रह रहे लोगों ने बताया कि नगरपरिषद ही नहीं बल्कि अस्पताल का कचरा और मृत पशुओं को डालने के साथ ही यहां गटर का पानी भी खाली किया जाता है.

पढ़ें:विधायक ने पूछा गिरदावरी क्यों नहीं हुई, पटवारी ने जवाब दिया 'इस्तीफा ले लो'

कचरे के ढेर से उठती दुर्गंध ने आसपास के लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. नजदीक ढाणी और खेतों में रह रहे लोगों को अब बीमारियों का खतरा सता रहा है. वहीं 11 दिनों से धरने पर बैठे इन लोगों की सुध लेने कोई भी जिला प्रसाशन और नगरपरिषद का अधिकारी या कर्मचारी अबतक यहां नहीं पहुँचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details