राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के राजकीय लोहिया कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण

चूरू में स्वामी विवेकानंद की जयंती के पूर्व शनिवार को राजकीय लोहिया कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण हुआ है. समारोह के अतिथियों ने कहा कि यह मूर्ति यहां के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा देगी और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देगी.

rajasthan news, churu news, स्वामी विवेकानंद की मूर्ति, विद्यार्थी परिषद का आयोजन, मूर्ति का अनावरण
मूर्ति का अनावरण

By

Published : Jan 11, 2020, 8:24 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया. यह समारोह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजन में हुआ. वहीं मूर्ति अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और भामाशाह गौरीशंकर रहे.

स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण

बता दें कि इस मूर्ति का निर्माण विद्यार्थी परिषद की तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष वंदना मेघवाल के कार्यकाल के दौरान करवाया गया था. साथ ही मूर्ति का निर्माण भामाशाह गौरीशंकर मंडावावाले की ओर से करवाया गया है. समारोह के अतिथियों ने कहा कि यह मूर्ति कॉलेज के विद्यार्थियों को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा देंगी.

पढ़ेंः हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट

रविवार को है स्वामी विवेकानंद की जयंती-

स्वामी विवेकानंद की जयंती रविवार को है. जयंती की पूर्व संध्या पर विद्यार्थी परिषद की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, बीजेपी जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी, प्रान्त सहमंत्री हरीश वर्मा और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वंदना मेघवाल भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details