रतनगढ़ (चूरू). कोविड-19 को लेकर चल रहे लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद और गरीब तबके के लोगों के लिए भामाशाह के सहयोग से पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां की ओर से राशन सामग्री रवाना की गई.
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, पालिका अध्यक्ष इंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी गौरव सैनी, पुलिस उप अधीक्षक प्यारेलाल मीणा, विकास अधिकारी पंचायत समिति दिनेशचंद्र मिश्रा और पालिका ईओ भगवान सिंह राठौड़ की ओर से राशन सामग्री वितरण वाहन की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: गहलोत के गृहनगर पैर पसार रहा कोरोना, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 500 के पार
जानकारी के अनुसार प्रवासी भामाशाह की ओर से 1500 लोगों के लिए यह राशन सामग्री उपलब्ध करवायी गई है. राशन सामग्री किट में आटा, दाल, चावल, ऑयल, चीनी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी, नमक, नमकीन पैकेट और नहाने की साबुन सहित ग्यारह वस्तुओं को शामिल किया गया है.
पढ़ें.कोटा: आशा सहयोगिनियों ने चलती बस में ही करवाया प्रसव
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि राष्ट्र के समक्ष यह विपत्ति का समय है और सभी को मिलजुल कर इस विपत्ती से निपटना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्र में सभी बड़े व्यापारी और भामाशाह जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं यही हमारे राष्ट्र की ताकत है. एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों की सेवा करना पुण्य का कार्य है. उन्होंने बताया कि इस राशन किट में व्यक्ति के जरूरत के सभी 11 आइटम मौजूद हैं.