राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जब अपने पुत्र को नहीं बचा पाए तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए: राजेन्द्र राठौड़

लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद जहां भाजपा नेता गदगद हैं. वहीं विपक्ष पर आक्रामक भी नजर आ रहे हैं.

ईटीवी के साथ खास बातचीत में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़

By

Published : May 23, 2019, 9:42 PM IST

चूरू. लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में जनादेश मिलने के बाद अब भाजपा नेता आक्रमक नजर आ रहे हैं. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जब मुख्यमंत्री अपने पुत्र को नहीं बचा पाए तो उन्हें नैतिकता के आधार पर अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए.

ईटीवी भारत से साथ खास बातचीत के दौरान राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने नैतिकता के आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफे देने की बात कही है. राठौड़ ने कहा जब मोदी सुनामी में मुख्यमंत्री जी अपने बेटे को नही बचा पाए तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए.

VIDEO : राजेन्द्र राठौड़ ने साधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना

राठौड़ ने कहा कि हमें ऐतिहासिक जनादेश मिला है. नरेंद्र मोदी पर हिंदुस्तान के लोगों ने इतना भरोसा किया है कि मैं समझता हूं ऐसा जनादेश कभी किसी नेता को मिला नहीं. राजस्थान में काग्रेस क्लीन स्वीप हुई है. चार महीने पहले जिस काग्रेस पार्टी ने राजस्थान में सरकार बनाई राजस्थान के लोगो ने पूर्णतया जनादेश देकर उसे नकार दिया.

राठौड़ से जब यह सवाल किया गया की कांग्रेस के कितने विधायक आपके सम्पर्क में हैं तो राठौड़ ने कहा यह अपने ही भार से ये सरकार टूटने वाली है. राठौड़ ने कहा विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता जब हमारी अगुवाई कर रहा हो तो लोगो की आकांक्षाएं भी पूरी होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details