चूरू. प्रदेश की सियासत में एक बार फिर फोन टैपिंग का जिन्न बाहर निकल आया है, तो विपक्ष सत्तारूढ़ दल के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर इस फोन टैपिंग के मामले में हमलावर है. इस पूरे मसले पर विपक्ष बयानबाजी कर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने फोन टैपिंग मामले में प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.
राठौड़ ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के खुद के विधायक यह कह रहे हैं कि उनके टेलीफोन टैप हो रहे हैं. साथ कहा कि सरकार को पूरे मामले की जांच करवाकर निष्पक्षता से अपनी बात कहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सरकार फोन टैपिंग के मामले में पहले से संदेह के घेरे में थी. जब पिछली बार सरकार की कुर्सी डगमगाई थी.