राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: दूधवाखारा पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...कोई खुश तो कोई विकास कार्यों से दिखा नाखुश - सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'

चूरू में पंचायत चुनाव की तारीखें तय हो चुकी है. साथ ही चुनाव को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. जिले में पंच और सरपंच पद के लिए चुनाव 17 जनवरी को होंगे. इस दौरान ईटीवी भारत ने जिले के सरपंचों की ओर से कराए गए कार्यों का जायजा लिया साथ ही गांव के लोगों से भी बात की. जानिए कैसा रहा दूधवाखारा पंचायत में सरंपच साब रो 'रिपोर्ट कार्ड'

सरपंच रिपोर्ट कार्ड, churu latest news
चूरू में 17 जनवरी को होंगे चुनाव

By

Published : Jan 13, 2020, 11:41 AM IST

चूरू.प्रदेश में पंचायत राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है और चुनाव की तारीखें में तय हो गई है. चूरू जिले में पंच और सरपंच पद के लिए 17 जनवरी को चुनाव होंगे. ईटीवी भारत ने जिले के सरपंचों ने क्या काम करवाए है. जनता सरपंच के विकास कार्यों से कितनी खुश है, क्या है नाराजगी. इन सब मुद्दों पर जनता से बातचीत की. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम पहुंची ग्राम पंचायत दूधवाखारा में.

चूरू: दूधवाखारा पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'

पढ़ें- झालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण

दूधवाखारा जहां ऐतिहासिक तालाब और मिनी ताजमहल के कारण जिले भर में प्रसिद्ध है. तो मौजूदा समय में जिले की एक मात्र ग्राम पंचायत है. जिसे आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में चुना गया है. यहां के सरपंच महावीर सिंह राठौड़ के पांच साल के कार्यकाल से ग्रामीण संतुष्ट नजर आए तो वहीं, गांव में पक्की सड़कों की कमी के कारण नाराजगी भी जाहिर की. वहीं खेतों में तो बारिश के पानी के संग्रहण के लिए टांके बनवा दिए गए लेकिन, पीने के पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.

पढ़ें- अजमेर: सोमलपुर पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...पानी, चिकित्सा और बिजली से ग्रामीण परेशान

दूधवाखारा ग्राम पंचायत में विकास कार्य

  • उप तहसील कार्यालय भवन के लिए टेंडर जारी
  • पंचायत में पानी के टांके बनवाए
  • खेल मैदान विकसित, 400 मीटर का नया ट्रैक बनवाया
  • गांव के रास्तों पर ईंटों के खुर्रे बनाए
  • पंचायत में गौशाला को विकासित किया गया

पढ़ें-भीलवाड़ा: गागेडा पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...मॉडल तालाब से लेकर पार्क तक सब चकाचक

दूधवाखारा ग्राम पंचायत में विकास कार्य की दरकार

  • ग्राम पंचायत में सड़कों का अभाव
  • गांव में पीने के पानी की समस्या
  • आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय की कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details