राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: अपहरण मामले में 20 दिन बाद भी नहीं हो पाई गिरफ्तारी, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

चूरू में 20 दिनों पहले एक नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला सामने आया था. जिसमें नामजद मामला दर्ज करवाया गया था. इसके बावजूद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

चूरू की खबर, kidnapping case of minor
कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण

By

Published : Feb 29, 2020, 8:15 PM IST

चूरू.जिले के तारानगर थाने में 20 दिन पहले नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला दर्ज हुआ. जिसमें पुलिस के हाथ अब तक खाली है. अपहरण के 20 दिन बाद भी नाबालिग बच्ची की बरामदगी नहीं हो पाई है. जिससे परिजनों और ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया.

आक्रोशित ग्रामीण जिला क्लेक्ट्रेट के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने तारानगर पुलिस और जिला एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने तारानगर एसएचओ पर गम्भीर लगाए हैं.

अपहरण मामले में 20 दिन बाद भी नहीं हो पाई है गिरफ्तारी

पढ़ें:चूरू: लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जिसमें कहा है कि नामजद मामला दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस न तो आरोपियों तक पहुंच पाई और न ही नाबालिगा को ढूंढने का प्रयास किया. थाने जाने पर उन्हें एसएचओ की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के चक्कर लगाकर वो परेशान हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details