राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू राजकीय कॉलेज की छात्राएं उकेर रही है शहर में मतदान का संदेश देती पेंटिंग - churu

वॉल पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की कवायद में राजकीय कॉलेज के स्टूडेंट का नो मोर साइलेंस ग्रुप पेटिंग के जारिए मतदान का संदेश दे रहा हैं.

वॉल पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की कवायद में राजकीय कॉलेज के स्टूडेंट का नो मोर साइलेंस ग्रुप पेटिंग के जारिए मतदान का संदेश दे रहा हैं.

By

Published : Apr 8, 2019, 3:35 PM IST

चूरू.वॉल पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की कवायद में राजकीय कॉलेज के स्टूडेंट का नो मोर साइलेंस ग्रुप पेटिंग के जारिए मतदान का संदेश दे रहा हैं. लोकसभा के 20 लाख से अधिक वोटरों को जागरूक करने की यह मुहिम कलेक्ट्रेट परिसर से वॉल पेंटिंग अभियान की शुरुआत हुई. इस मुहिम में इन युवाओं का उत्साह ऐसा कि 43 डिग्री गर्मी भी इनके इरादों को रोक नहीं पा रही है.

वॉल पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की कवायद में राजकीय कॉलेज के स्टूडेंट का नो मोर साइलेंस ग्रुप पेटिंग के जारिए मतदान का संदेश दे रहा हैं.

जिलेभर में इन युवा कलाकारों की ओर से पेंटिंग बनाई जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर संदेश नायक ने कलेक्ट्रेट परिसर में वॉल पेंटिंग का अवलोकन किया. युवाओं का उत्साह भी बढ़ाया जिला कलेक्टर ने इन गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि इससे जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.युवाओं का कहना है कि लोकतंत्र में 1 वोट ही हमारा भविष्य तय करता है इसलिए सभी को वोट जरुर डालना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details