चूरू. 68 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा जिंदगी का दर्दनाक अंत करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
चूरू में 68 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदगी का दर्दनाक अंत पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव हुडेरा निवासी बनवारीलाल ने अपने ही घर पर कमरे में ब्लेड से हाथ की नसें काट ली जब परिजनों द्वारा बार बार आवाज लगाने के बाद भी 68 वर्षीय बुजुर्ग ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजन गेट तोड़ कमरे में दाखिल हुए तो उनके होश उड़ गए. बनवारीलाल लहूलुहान हालत में कमरे में अचेत पड़ा था.
पढ़ें-नागौरः दो दोस्तों ने मिलकर अपने साथी को उतारा मौत के घाट, कुएं में फेंक दिया शव
जिसके बाद आनन फानन में परिजन 68 वर्षीय बुजुर्ग को रतनगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें गम्भीर अवस्था में चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बनवारीलाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार 68 वर्षीय बनवारीलाल सिलाई का काम करता था और पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसका उपचार भी चल रहा था. बहरहाल परिजनों की उपस्थिति में रतनगढ़ पुलिस ने मृतक का चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.