राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुजानगढ़ उप चुनाव में 2 लाख 75 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग, 2500 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती - उपचुनाव की तैयारी

चूरू में जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा ने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं, एसपी नारायण टोग्स ने बताया कि उप चुनाव में 2500 पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे तथा 57 सवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा.उप चुनाव में 35 पुलिस मोबाइल पार्टी कार्यरत रहेगी.

सुजानगढ़ उप चुनाव, churu news, जिला निर्वाचन अधिकारी
सुजानगढ़ उप चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

By

Published : Mar 24, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 6:31 AM IST

चूरू. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव में 80 वर्ष से अधिक 6,200 मतदाता और 45 फीसदी से अधिक 1600 दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार पोस्टल बैलेट मतदान की सुविधा रहेगी. साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर व वाहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने नियुक्त किए आईटी प्रभारी और सह-प्रभारी

जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उप चुनाव के लिए 23 मार्च से नामांकन पत्र भरे जाएंगे तथा 30 मार्च नामांकन पत्र दर्ज कराने की अंतिम तिथि है नामांकन पत्रों की सवीक्षा 31 मार्च तक कि जाएगी. 3 अप्रैल तक नाम वापस लिए जाएंगे और 17 अप्रैल को मतदान एवं 2 मई को मतगणना होगी.

सुजानगढ़ उप चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2020 की शारीरिक दक्षता परीक्षा पर लगाई रोक

उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 लाख 75 हजार 545 मतदाताओं में से एक लाख 46 हजार 722 पुरुष एवं एक लाख 31 हजार 823 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगी.उप चुनाव के लिए 418 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है

ढाई हजार जवान रहेंगे तैनात
एसपी नारायण टोग्स ने बताया कि उप चुनाव में 2500 पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे तथा 57 सवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा.उप चुनाव में 35 पुलिस मोबाइल पार्टी कार्यरत रहेगी.

Last Updated : Mar 25, 2021, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details