चूरू. प्रदेश में मासूमों से हैवानियत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन बेटियों पर जुर्म की खबरें सामने आ रही है. ताजा मामला है चूरू का. यहां 16 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने गैंगरेप की इस वारदात को अंजाम बालिका को अगवा कर दिया और करीब एक माह तक आरोपी नाबालिग को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अस्मत को तार तार करते रहे.
पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर महिला थाना में तीन जनों के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो की संगीन धाराओं में महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच डीएसपी शैलेंद्र इंडोलिया को सौंप दी है. पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता जिले के एक गांव में बकरियां चरा रही थी, तभी आरोपियों ने बालिका को अगवा कर लिया और जिले की रतनगढ़ तहसील के एक कस्बे के खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.