राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीड़ित को लाभान्वित करने के प्रति सरकार गंभीरः सुभाष गर्ग

चूरू के सादुलपुर नगर पालिका चुनाव होने के बाद मंगलवार को पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण समरोह का आयोजन किया गया. जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश पुनिया ने पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

चूरू सादुलपुर खबर , Sadulpur municipality of Churu
नगरपालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे राज्य मंत्री सुभाष गर्ग

By

Published : Dec 3, 2019, 5:18 PM IST

सादुलपुर (चूरू). जिले के सादुलपुर नगर पालिका चुनाव संपन्न होने के साथ ही मंगलवार को पालिका अध्यक्ष रजिया बानो और उपाध्यक्ष ललित पुनिया का पदभार ग्रहण समरोह आयोजित किया गया. जिसमें प्रभारी जिला मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य और शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया.

नगरपालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे राज्य मंत्री सुभाष गर्ग

समारोह को संबोधित करते हुए सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री पानी बिजली चिकित्सा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के निराकरण और जनहित कार्यों में पीड़ित को लाभान्वित करने के प्रति गंभीर है. साथ ही मंत्री ने सरकार की ओर विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं और निरोगी काया जैसी योजना पर विस्तार से जानकारी दी.

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार और उनकी सोच है कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के लिए लोगों को चक्कर लगाना ना पड़े. साथ ही कहा कि किस भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी.वहीं मंत्री ने विधायक की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक डॉक्टर कृष्णा पूनिया के हाथों क्षेत्र सुरक्षित है तथा यह भी एक संयोग है कि विधायक पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तीनों महिला है तीन देवियां शहर के विकास को अंजाम देगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कार्यशैली की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि राज्य का किसान युवा आमजन को राहत कैसे मिले, जिसके लिए सरकार गंभीर है. इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री अनेक लोकप्रिय निर्णय लेते हुए आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण में आ रही अड़चन को दूर करने का काम किया है.

आरक्षण के लिए अचल संपत्ति के लिए प्रमाण पत्र जैसे मुश्किल काम को खत्म करने का काम किया है.वर्तमान में आठ लाख से कम आय वाले हर जाति वर्ग के लोगों को आरक्षण का फायदा मिल सकेगा. इस अवसर पर मंत्री ने विधायक की मांग पर सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी चिकित्सक की व्यवस्था करने, रिक्त पदों को भरने, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पानी पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया. डॉक्टर विधायक कृष्णा पूनिया ने नगर पालिका को कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए आभार जताया और कहा कि मिलकर शहर का सर्वांगीण विकास करेंगे.

डॉक्टर विधायक कृष्णा पूनिया ने नगर पालिका को कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए आभार जताया और कहा कि मिलकर शहर का सर्वांगीण विकास करेंगे विधायक ने शहरी क्षेत्र के बाहरी वार्डों में पीने के पानी के लिए 47 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया गया है. अब पेयजल लाइन डालने का भी काम शुरू होगा उन्होंने आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने कचरा संग्रहण करने शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का भरोसा दिलाया है.

पढ़ेंः Special: सरकार सिर्फ एक दिन ही करती है हमें याद, फिर तो अपने भरोसे हमारा सफर और जिंदगी : दिव्यांग Player

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश पुनिया ने मंत्री सहित पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी, हाजी अली, शेर बडगूजर, हैदर अली, कयूम गहलोत, सिकंदर जादू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला और सिंघल सुरेंद्र सिंघल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.

इस दौरान मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि नगरपालिका में विकास के नाम पर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, किसी भी पार्षद के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगरपालिका में छोटे काम के लिए किसी को अधिकारी चक्कर नहीं कटवाए अगर अधिकारी और कर्मचारी किसी भी तरह की लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में सम्मिलित हुए पार्षद ललिता पुनिया, पूजा पुनिया, सुगरा बानो और पार्षद गोरधन नाई का भी मंत्री ने अभिनंदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details