चूरू. शहर के महिला थाने में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. जहां मामले के अनुसार आरोपियों ने वारदात को उस वक़्त अंजाम दिया जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी. महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 450, 376 डी 384 में मामला दर्ज कर पीड़िता का चूरू के राजकीय अस्पताल में मेडिकल करवाया है. मामले की जांच डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह को सौंपी गई है.
महिला ने बताया कि उसके मोबाइल पर अनजान नंबरों से फोन आ रहे थे. जिसको उसने पहले तो इग्नोर किया, लेकिन बाद में उसने टाइमपास करने के लिए बात करनी शुरू कर दी. जहां, आरोपी ने अपना नाम योगेश कुमार बताया, लेकिन जब आरोपी उसे व्हाट्सएप से फोटो भेजने लगा, तो उसने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने उसे दूसरे नंबरों से कॉल करना शुरू किया और बात ना करने पर उसके पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी दी.