राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेताजी रो बहीखातो : रफीक मंडेलिया, चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी - rajasthan

चूरू जिले के कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के पास नगद राशि में कोई बढ़त नहीं हुई है.वहीं विधानसभा के चुनाव के दौरान मंडेलिया ने 11 लाख 51 हजार नगद राशि दिखाई थी.

रफी मंडेलिया, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Apr 19, 2019, 12:57 PM IST

चूरू.जिले के कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के पास पिछले 6 महीने में नकद राशि में कोई बढ़त नहीं हुई है. विधानसभा के चुनाव में मंडेलिया ने 11 लाख 51 हजार और पत्नी के पास 7 लाख नकद बताए थे. वहीं लोकसभा चुनाव में भी इतनी ही राशि दिखाई है.

वहीं विधानसभा चुनाव में खुद के नाम पर 21 लाख के 3 वाहन और 82 लाख के जेवरात सहित कुल 19 करोड़ 33 लाख की चल संपति और पत्नी के नाम 61 लाख के जेवरात व कुल 85 लाख की संपत्ति दिखाई थी. साथ ही 35 करोड़ की अचल संपत्ति व पत्नी की 2 करोड़ की संपत्ति में भी किसी प्रकार की कोई बढ़त नहीं हुई है.

रफी मंडेलिया, कांग्रेस प्रत्याशी

रफीक मंडेलिया ने 2009 में भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था. 2009 के लोकसभा चुनाव के बाद मंडेलिया की नकदी और जेवरात भी बढ़े है. रफीक मंडेलिया के पास 2009 में 2.23 लाख नकद थे और 21.10 लाख के जेवरात थे. अब उनके पास 11लाख रुपए नकद है और 82 लाख के जेवरात है.

आपको बता दे कि 2009 के चुनाव में मंडेलिया के पास 56 लाख रुपए के 6 वाहन थे जबकि अब उनके पास 21 लाख के 3 वाहन है.जबकि उनकी पत्नी के पास 2009 में 5 लाख के जेवरात थे. अब उनकी पत्नी के पास 61 लाख से ज्यादा के जेवरात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details