चूरू.जिले के कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के पास पिछले 6 महीने में नकद राशि में कोई बढ़त नहीं हुई है. विधानसभा के चुनाव में मंडेलिया ने 11 लाख 51 हजार और पत्नी के पास 7 लाख नकद बताए थे. वहीं लोकसभा चुनाव में भी इतनी ही राशि दिखाई है.
वहीं विधानसभा चुनाव में खुद के नाम पर 21 लाख के 3 वाहन और 82 लाख के जेवरात सहित कुल 19 करोड़ 33 लाख की चल संपति और पत्नी के नाम 61 लाख के जेवरात व कुल 85 लाख की संपत्ति दिखाई थी. साथ ही 35 करोड़ की अचल संपत्ति व पत्नी की 2 करोड़ की संपत्ति में भी किसी प्रकार की कोई बढ़त नहीं हुई है.