चूरू. बीकानेर आईजीपी की स्पेशल पुलिस टीम ने शुक्रवार को जिले में सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए घांघू गांव के उपसरपंच सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों सटोरिए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करवा रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 29 हजार रुपये कैश और सट्टा करवाने के उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण सहित लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया है.
चूरू में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई इस मामले में स्पेशल टीम प्रभारी के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने घांघू गांव के एक मकान में दबिश दी, जहां सट्टे का काला कारोबार चल रहा था. टीम ने घांघू ग्राम पंचायत के उपसरपंच लखेन्द्र सिंह उर्फ लखु और मनोज कुमार को मौके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों सटोरियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने क्रिकेट सट्टे की लाइन चूरू शहर के अनुज उर्फ अनु सरावगी से ले रखी है.
गिरफ्तार सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 29 हजार रुपये कैश के साथ ही 10 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और टीवी भी जब्त की है. सदर थाना पुलिस ने घांघू गांव पंचायत के उपसरपंच लखेन्द्र सिंह, मनोज कुमार और इनके सरगना अनुज सरावगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के सरगना सहित अन्य सदस्यों की भी धरपकड़ की जाएगी.
आईजीपी की स्पेशल पुलिस टीम की कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस भी सवालों के घेरे में है. जब रेंज की स्पेशल टीम आकर जिले में कारवाई कर सकती है, तो क्या स्थानीय पुलिस को इन अवैध रूप से चल रहे सट्टा कारोबार की भनक नहीं थी. यहां सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं कि स्पेशल टीम ने जिले में आकर सट्टे की कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. लेकिन स्थानीय पुलिस की कार्रवाई शून्य दिखाई पड़ती है.