चूरू. जिले के दुधवाखारा थाना पुलिस ने चार दिन में चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा किया है. जिसके चलते पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं कोर्ट में पेश कर आरोपियों को पीसी रिमांड पर भेजा गया है.
चूरू में बिजली की तार चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
चूरू में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बिजली की तारों की चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. 400 केवी बिजली की लाइनों को शातिराना अंदाज से फाल्ट कर तार चोरी करने वाले ये तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं.
दरअसल, एस्टर कंपनी के अभिषेक जोशी ने 25 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसने बताया था कि सूरतगढ़ से बंबई जाने वाली 400 केवी लाइन से किसी अज्ञात ने तार काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.जिसके बाद पुलिस ने गांव लालासर के अमरचंद उर्फ कालू, भंवरलाल और बीरबल को गिरफ्तार किया. तीनों के पास से तार काटने के उपकरण, दो लाख रुपयों का बिजली का तार तथा पिकअप गाड़ी जब्त हुए हैं.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए तीनों चोर आदतन अपराधी हैं . बिजली के तारों की चोरी क को शातिराना तरीके से अंजाम देते रहे हैं. पहले ये बिजली की लाइन में फाल्ट करते हैं, उसके बाद कटर और आरी से तार काटकर उसे पिकअप में डालकर ले जाते हैं . बता दें कि पुलिस ने कोर्ट से तीनों का पीसी रिमांड हासिल कर लिया है.