राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में किराना और राशन की दुकानें सिर्फ 3 घंटे के लिए खुलेंगी

चूरू जिला मुख्यालय और सरदारशहर में लागू हुए कर्फ्यू में धीरे-धीरे जरूरी सेवाओं को छूट दी जा रही है. अब यहां किराना और राशन की दुकान 3 घंटे के लिए खुलेगी. कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर इस इलाके में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किराना और राशन की दुकान खुली रखने की छूट दी है.

Churu news, curfew affected area, Grocery shops open
कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में किराना और राशन की दुकान 3 घंटे के लिए खुलेगी

By

Published : Apr 25, 2020, 9:43 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय और सरदारशहर में एक अप्रैल को कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद दो अप्रैल को लगाई गई कर्फ्यू में धीरे-धीरे जरूरी सेवाओं को छूट दी जा रही है. अब चूरू जिला मुख्यालय पर किराना और राशन की दुकान 3 घंटे तक खोलने की छूट दी गई है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने एक आदेश जारी कर चूरू शहरी इलाके में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किराना और राशन की दुकान खुली रखने की छूट दी है. हालांकि इसके दुकानदारों को कोविड-19 को लेकर जिले में पहले से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा.

गाइडलाइन का करना होगा पालन

किराना और राशन के दुकानदारों को प्रशासन की ओर से जारी किए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. दुकान के ठीक सामने सांकेतिक घेरे बनाने जरूरी होंगे. एक समय में दुकान के सामने 5 व्यक्ति से अधिक जमा नहीं होंगे. इसी तरह दुकानदार को सैनिटाइजर और साबुन भी रखना जरूरी होगा. दुकानदार और दुकान के स्टाफ के साथ ही ग्राहक को सामान खरीदते समय मास्क लगाना जरूरी होगा.

यह भी पढ़ें-जयपुर: डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया गया कर्फ्यू

वहीं व्यक्ति किराने का सामान केवल पैदल ही आकर खरीद सकेंगे. किराने का सामान खरीदने के लिए वाहन नहीं ला संकेंगे. एक परिवार से एक ही व्यक्ति बाजार में सामान लाने के लिए आ सकेंगे. इसी तरह दुकानदार को अपनी दुकान के आगे रेट लिस्ट भी चस्पा करनी होगी. जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में धीरे धीरे आवश्यक सेवाओं में छूट दी जा रही है. इससे एक दिन पहले ही सरस डेयरी बूथ को भी खुला रखने की छूट दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details