राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरदारशहर तहसील के गांव पोटलिया में जीएसएस पर कार्यरत एईएन पर किसानों ने लगाए गम्भीर आरोप - churu

चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे के गांव पोटलिया में जीएसएस पर कार्यरत एईएन पर गांव के किसानों ने गम्भीर आरोप लगाए हैं. वहीं एईएन की शिकायत लेकर शुक्रवार को ग्रामीण चूरू के जिला प्रमुख के पास पहुंचे.

एईएन पर गांव के किसानों ने लगाए गम्भीर आरोप

By

Published : Jun 21, 2019, 11:22 PM IST

चूरू. जिले की सरदारशहर तहसील के गांव पोटलिया में जीएसएस में कार्यरत एईएन पर गांव के किसानों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहना है कि जीएसएस में कार्यरत एईएन तानाशाही करता है. साथ ही अपने काम पर ध्यान नहीं देता है. वहीं कई शिकायतों को लेकर ढाणी पोटलिया, ढलुसर,और तोलासर के ग्रामीण चूरू के जिला प्रमुख से मिलने पहुंचे.

एईएन पर गांव के किसानों ने लगाए गम्भीर आरोप

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत लेकर एक्सईएन के पास गए लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके अलावा विधुत विभाग के कर्मचारी पर भी तानाशाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें इसलिए भी खिंच रही है,क्योंकि समय पर बारिश नहीं होने से फसल चौपट होने का खतरा अब इन्हें सता रहा है. ऐसे में खेत में बिजली नहीं होने से ये ग्रामीण अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details