चूरू. शहर में 3 और सरदारशहर में 4 लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों शहरी इलाकों में लगे कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. कर्फ्यू के कारण गुरुवार को पुलिस काफी सख्त नजर आई. पुलिस के जवान सुबह से ही शहर में घूम-घूम कर लोगों को घरों में ही रहने की चेतावनी दे रहे हैं. बता दें कि, जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बुधवार रात को कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए थे.
प्रशासन ने सर्वे किया शुरू
कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित इलाके में डोर टू डोर सर्वे का काम शुरू कर दिया है. वहीं प्रशासन की ओर से मस्जिद के इमाम से भी पूछताछ की गई है. पॉजिटिव पाए गए लोगों के परिवार के और दूसरे नजदीकी लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.