राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में दिखा कर्फ्यू का असर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुरू किया डोर टू डोर सर्वे - corona cases in churu

चूरू में तीन और सरदारशहर में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों शहरी इलाकों में लगे कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. जिसके बाद जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बुधवार रात को कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए थे. कर्फ्यू के कारण गुरुवार को पुलिस काफी सख्त नजर आई. पुलिस के जवान सुबह से ही शहर में घूम-घूम कर लोगों को घरों में ही रहने की चेतावनी दे रहे हैं.

churu news, effect of corona in churu, corona cases in churu, चूरू न्यूज, चूरू में कोरोना का असर, चूरू में कोरोना के केस
चूरू में दिखा कर्फ्यू का असर

By

Published : Apr 2, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 3:53 PM IST

चूरू. शहर में 3 और सरदारशहर में 4 लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों शहरी इलाकों में लगे कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. कर्फ्यू के कारण गुरुवार को पुलिस काफी सख्त नजर आई. पुलिस के जवान सुबह से ही शहर में घूम-घूम कर लोगों को घरों में ही रहने की चेतावनी दे रहे हैं. बता दें कि, जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बुधवार रात को कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए थे.

चूरू में दिखा कर्फ्यू का असर,

प्रशासन ने सर्वे किया शुरू

कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित इलाके में डोर टू डोर सर्वे का काम शुरू कर दिया है. वहीं प्रशासन की ओर से मस्जिद के इमाम से भी पूछताछ की गई है. पॉजिटिव पाए गए लोगों के परिवार के और दूसरे नजदीकी लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पढ़ें-जयपुर: लॉकडाउन के बीच इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से हड़कंप, लाखों का माल राख

सब कुछ बंद, अस्पताल और मेडिकल खुले रहेंगे

अब सिर्फ जिला मुख्यालय पर अस्पताल और मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगें, बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. हालांकि 22 मार्च से ही प्रदेश में जारी लॉकडाउन की वजह से लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे थे. आगामी आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगी, यहां तक की फल और सब्जी की दुकानें भी बंद रहेंगी.

Last Updated : Apr 2, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details