राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू और सरदारशहर में 36 हजार लोगों का डोर टू डोर सर्वे, जिले के 9 पॉजिटिव केस

जिले के नौ व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमों का चूरू शहर और सरदारशहर कस्बे में लगातार घर-घर जाकर सर्वे कर रहीं हैं. जिसमें में 36 हजार लोगों का सर्वे किया गया है.

चूरू न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  लॉक डाउन,  सादुलशहर न्यूज़,  Churu News,  Corona updates,  Lock down,  Sadulshahar New
चिकित्सा विभाग का सर्वे का काम जारी

By

Published : Apr 5, 2020, 9:35 AM IST

चूरू. दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल हुए जिले के 9 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम चूरू शहर और सरदारशहर कस्बे में घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. जिले में अब तक करीब 7 हजार घरों में 62 टीमों ने 36 हजार लोगों का सर्वे किया है.

36 हजार लोगों का डोर टू डोर सर्व

चूरू शहर में 24 टीमों ने 3 हजार घरों में 14 हजार लोगों का सर्वे किया है, जबकि सरदारशहर में 4 हजार घरों में 22 हजार लोगों का सर्वे किया है. वहीं चिकित्सा टीमें कोरोना पॉजिटिव पाए गए इलाकों में होम क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों को पाबंद कर रही है.

ये पढ़ें-रतनगढ़ में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव, चूरू जिले में हुई मरीजों की संख्या 10

वहीं चिकित्सा विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के इलाकों में सैंपल लेने का काम लगातार कर रही है. चूरू जिले में अब तक कुल 111 सैंपल भेजे गए है, जिनमें से 101 नेगेटिव और 10 पॉजिटिव हैं. हालांकि इन 10 पॉजिटिव में से एक महिला पॉजिटिव थी, जिसकी उसकी अगली रिपोर्ट नेगेटिव है. इसी के साथ चूरू शहर और सरदारशहर कस्बे से शनिवार को 33 सैंपल बीकानेर भेजे गए थे. जिनकी की रिपोर्ट आज आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details