रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ कस्बे में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 4 में से 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को इन्हें पुलिस की सुरक्षा के बीच बीकानेर रेफर किया गया है. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 10 पहुंच गई है.
जो नए 2 पॉजिटिव केस मिले हैं, ये भी तबलीगी जमात के वे लोग हैं, जो दिल्ली के निजामुद्दीन जलसे में शामिल होकर 22 मार्च को सरदारशहर लौटे थे. सरदारशहर से रतनगढ़ 8 लोगों को 31 मार्च को क्वॉरेंटाइन किया गया था. चूरू के मरकज मस्जिद से क्वॉरेंटाइन किए गए 9 लोगों में से तीन लोग और सरदारशहर से 8 लोगों में से अब तक 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें- सलमान खान के वकील ने PM केयर फंड में दिए 1 लाख रुपये
तबलीग जमात के चूरू जिले में कुल 85 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विभाग द्वारा आइसोलेटेड किया जा चुका है. पीएमओ राकेश गौड़ ने बताया कि दोनों को सरदारशहर से रतनगढ़ आइसोलेट किया गया था. इन दोनों की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने पर उन्हें हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. इससे पहले भी इनकी जांच की गई थी, जो नेगेटिव आई थी. इस बार दोबारा की गई जांच पॉजिटिव आने पर इन्हें शनिवार को रेफर कर दिया गया है.