सरदारशहर (चूरू). भाजपा के पूर्व देवस्थान मंत्री रहे राजकुमार रिणवा की घर वापसी के बाद भाजपा से बागी अन्य नेताओं को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं घर वापसी की अभी चर्चा ही चल रही थी कि उससे पहले अपने तीखे तेवरों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी अब सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में कूद पड़े हैं. भाटी सोमवार को सरदारशहर में आरएलपी कार्यकर्ताओं (Devi Singh Bhati seen with RLP workers) के साथ नजर आए.
RLP कार्यकर्ताओं संग नजर आए देवी सिंह भाटी, भाजपा नेताओं को चेताया
भाजपा से खफा पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी चूरू के सरदारशहर में आरएलपी कार्यकर्ताओं (Devi Singh Bhati seen with RLP workers) के साथ नजर आए. उन्होंने प्रदेश के पार्टी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो. उन्होंने बेनीवाल संग मंच साझा करने की बात भी कही.
Devi Singh Bhati seen with RLP workers
भाजपा से खफा देवी सिंह भाटी ने पार्टी को चेताते हुए कहा कि सुधर जाओ, अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहो. उन्होंने आरएल के समर्थन के संकेत देते हुए कहा कि जल्द ही वह हनुमान बेनीवाल के साथ मंच साझा करते दिखाई देंगे. वे आरएलपी के कार्यकर्ताओं से भी मिले और चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया. देवीसिंह भाटी ने पीएम मोदी पर तो अपना विश्वास जताया. वहीं प्रदेश नेतृत्व में नाराजगी दिखाई दिए.