राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवर ने भाभी की अश्लील वीडियो बनाकर 5 साल तक दुष्कर्म किया, अब पति ने दिया तलाक - Sujangarh News

चूरू के सुजानगढ़ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला को उसके देवर ने ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल, महिला ने तीन तलाक और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया है.

चूरू न्यूज  सुजानगढ़ न्यूज  क्राइम इन चूरू  दुष्कर्म  अश्लील वीडियो  तीन तलाक  Misbehavior with sister-in-law  Triple talaq  Porn video  Misdeed  Crime in Churu  Sujangarh News  Churu News
5 साल तक दुष्कर्म किया

By

Published : Apr 24, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 7:04 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).सुजानगढ़ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले के मुताबिक, पीड़ित महिला का पति विदेश में रहता था. ऐसे में उसके घर पर अकेले रहते हुए महिला के देवर ने उसे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया. महिला का पति जैसे ही विदेश से घर आया तो उसके भाई यानी महिला के देवर ने भाई को अपने भाभी की कुछ अश्लील वीडियो दिखाई. इसके बाद विदेश से आए पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. फिलहाल, पुलिस ने तीन तलाक और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.

जांच अधिकारी, रामप्रताप गोदारा का बयान...

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दी है, उसका लालन-पालन और निकाह उसकी नानी व मामा ने किया था. 3 मार्च 2003 को उसका निकाह हुआ था. निकाह के बाद पति और सास को उसने अपने गहने व स्त्री धन संभलवा दिया था. निकाह के बाद से ही पति महिला को कम सुंदर होने और कम दहेज लाने का ताना देते हुए अधिक दहेज लाने के लिए कहता रहता और मारपीट भी करता. पीहर में मारपीट के बारे में बताने पर पिता और भाई ने पति व सास को एक-एक लाख रुपए दहेज के लिए दिए और मारपीट नहीं करने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें:शिक्षक पर आरोप : 13 साल पहले स्कूल में ही की ज्यादती, शादी के बाद फिर किया Rape का प्रयास

रिपोर्ट के मुताबिक, उसके बाद महिला के पति ने जर्मनी जाने का इरादा किया, जिसके लिए पीड़ित महिला के पिता और भाई से चार लाख रुपए उधार लाने के लिए कहा. इस पर महिला के पिता और भाई ने किसी प्रकार व्यवस्था कर चार लाख रुपए पति को दिए. पति ने महिला से बात करनी बंद कर दी और पैसा वापस मांगने पर महिला के भाई के साथ गाली-गलौज की.

यह भी पढ़ें:नाबालिग बच्ची बनी मां, स्कूल से आते वक्त हुआ था दुष्कर्म

महिला ने आरोप लगाया है, एक दिन महिला के देवर ने उसके कमरे में स्पाई कैमरा लगाकर कपड़े बदलने का फोटो और वीडियो बना लिया. उसके बाद उन्हें वायरल करने के नाम पर करीब 5 साल से महिला का देह शोषण कर रहा था. बीते करीब पांच महीने पहले महिला के पति के जर्मनी से वापस घर लौटने पर देवर को अवैध संबंध बनाने के लिए महिला ने मना कर दिया. ऐसे में देवर ने बनाई गई अश्लील वीडियो महिला के पति को दिखा दिए और चरित्रहीन साबित करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें:नाबालिग बच्ची का अपहरण कर गैंग रेप, अश्लील फोटो भी वायरल किए

पीड़िता के मुताबिक, उसने देवर के कुकृत्यों के बारे में बताया, लेकिन उसने महिला की बात मानने से इनकार कर दिया. ऐसे में बीते 10 अप्रैल 2021 को रिश्तेदारों को घर पर बुलाया गया और सभी के सामने महिला के पति ने उसे अपने साथ रखने के लिए साफ तौर पर इनकार कर दिया और गुस्से में तीन बार तीन तलाक-तलाक-तलाक कहकर तलाक देने की बात कही. महिला ने इसका विरोध किया, लेकिन पति, सास और देवर ने एक वकील के साथ आकर महिला को नोटिस थमाया और बच्चों के साथ घर से जाने के लिए कहा. स्त्री धन की मांग करने पर सास और पति ने महिला को देने से इनकार कर दिया. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर रामप्रताप गोदारा कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 24, 2021, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details