सुजानगढ़ (चूरू).सुजानगढ़ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले के मुताबिक, पीड़ित महिला का पति विदेश में रहता था. ऐसे में उसके घर पर अकेले रहते हुए महिला के देवर ने उसे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया. महिला का पति जैसे ही विदेश से घर आया तो उसके भाई यानी महिला के देवर ने भाई को अपने भाभी की कुछ अश्लील वीडियो दिखाई. इसके बाद विदेश से आए पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. फिलहाल, पुलिस ने तीन तलाक और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दी है, उसका लालन-पालन और निकाह उसकी नानी व मामा ने किया था. 3 मार्च 2003 को उसका निकाह हुआ था. निकाह के बाद पति और सास को उसने अपने गहने व स्त्री धन संभलवा दिया था. निकाह के बाद से ही पति महिला को कम सुंदर होने और कम दहेज लाने का ताना देते हुए अधिक दहेज लाने के लिए कहता रहता और मारपीट भी करता. पीहर में मारपीट के बारे में बताने पर पिता और भाई ने पति व सास को एक-एक लाख रुपए दहेज के लिए दिए और मारपीट नहीं करने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें:शिक्षक पर आरोप : 13 साल पहले स्कूल में ही की ज्यादती, शादी के बाद फिर किया Rape का प्रयास
रिपोर्ट के मुताबिक, उसके बाद महिला के पति ने जर्मनी जाने का इरादा किया, जिसके लिए पीड़ित महिला के पिता और भाई से चार लाख रुपए उधार लाने के लिए कहा. इस पर महिला के पिता और भाई ने किसी प्रकार व्यवस्था कर चार लाख रुपए पति को दिए. पति ने महिला से बात करनी बंद कर दी और पैसा वापस मांगने पर महिला के भाई के साथ गाली-गलौज की.