राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः बीहड़ में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी - suicide in churu

चूरू के जिला मुख्यालय के आदर्श विधा मंदिर स्कूल के पीछे बीहड़ में एक युवक का शव मिला है. एफएसएल टीम को युवक के शव के पास से कीटनाशक मिला है. जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक की कीटनाशक के सेवन से मौत हुई है.

चूरू न्यूज, जिला मुख्यालय चूरू, churu news, churu police
बीहड़ में मिला युवक का शव

By

Published : Mar 5, 2020, 1:31 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के आदर्श विधा मंदिर स्कूल के पीछे बीहड़ में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए और शव की शिनाख्त की. शिनाख्त में पता चला की मृतक युवक का नाम रुक्मानन्द सुथार है और वो नाकरासर गांव का रहने वाला है.

बीहड़ में मिला युवक का शव

मौके पर पहुंची एफएसएल टीम को युवक के शव के पास से कीटनाशक मिला है. जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक की कीटनाशक के सेवन से मौत हुई है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर डीएसपी सुखविंदर पॉल सिंह और एएसपी योगेंद्र फौजदार भी पहुँच गए. पुलिस परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द करेगी.

पढ़ें.परोपकार! भोपालगढ़ SDM की अनूठी पहल, बालिकाओं को बांटे 2500 ट्रैक सूट

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि, कुछ दिन पहले ही रुक्मानन्द विदेश में कमाने के लिए भी गया था. लेकिन, एक महीने में ही वापस घर लौट आया. जिसके बाद से ही वो मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. रुक्मानन्द बुधवार यानी एक दिन पहले ही अपने घर से निकला था और फिर वापस लौटकर नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details