चूरू.जिला मुख्यालय के सोती भवन वार्ड नंबर 55 में गुरुवार को तेज धमाके के साथ घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलसी महिला की जयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी दोनों गम्भीर रूप से झुलस गए थे, जिसके बाद राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर अस्पताल रेफर कर दिया था.
चूरू: सिलेंडर गैस लीक से लगी आग में महिला की मौत - churu news
चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 55 में गैस सिलेंडर से गैस लीक हो आग लगने के मामले में महिला की मौत हो गई है. बता दें कि घायल महिला को जयपुर अस्पताल में रेफर किया गया था, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
गैस सिलेंडर में आग लगने का मामला
वहीं जयपुर में के दौरान उमा जोशी की मौत हो गयी.वहीं हादसे में झुलसे नन्दलाल जोशी की हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे में घर की दीवारों का पलस्तर उतर गया और खिड़की और दरवाजे तीस फुट दूर जा गिरे थे. साथ ही कमरे की छत उड़ गई थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.