चूरू.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आने का सिलसिला लगातार जारी है मंगलवार को जिले में 4 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 738 पहुंच गई है, तो यहां 680 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 54 है तो यहां कम्युनिटी स्प्रेडिंग जांचने के लिए चिकित्सा महकमे की टीमें उन सरकारी दफ्तरों और स्थानों को चिन्हित कर सैम्पलिंग कर रही हैं, जहां लोगों की आवाजाही अधिक है.
वहीं मंगलवार को पॉजिटिव आए लोगों में एक तारानगर के राजपुरा का है तो एक सुजानगढ़ के बालेरा गांव का रहने वाला है. चूरू के वार्ड संख्या 23 के दो व्यक्तियों की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सीएमएचओ डॉक्टर भंवरलाल ने बताया कि 33 हजार 849 लोगों के लिए जिले में अब तक कोविड-19 की जांच हेतु सैम्पल भेजे जा चुके हैं.