राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू की 'सखियों' को है सखी केंद्र भवन का इंतजार - जिला कलेक्टर संदेश नायक

चूरू में सखी केंद्र मोदी सरकार की गाइड लाइन के विपरीत चल रहा है. 8 मार्च 2019 से सीडीपीओ कार्यालय के तीन कमरों में संचालित हो रहा है. वहीं यह सखी केंद्र निराश्रित महिलाओं की सुरक्षा, सहायता, उपचार और परामर्श के लिए खोला गया है.

akhi Center building, सखी केंद्र भवन का इंतजार

By

Published : Oct 26, 2019, 10:31 AM IST

चूरू. हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की सखी केंद्र योजना में यहां की महिलाओं को अपने सखी केंद्र का लंबे समय से इंतजार है. यहां 8 मार्च 2019 से सीडीपीओ कार्यलय के तीन कमरे में सखी केंद्र संचालित किया जा रहा है. आलम यह है कि काउंसलिंग कक्ष में किचन है, लेकिन यह कक्ष बिना गार्ड के है और सखी केंद्र को रिसेप्शन से संचालित किया जा रहा है, जो कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना की गाइडलाइन के विपरीत है.

चूरू की सखियों को है सखी केंद्र भवन का इंतजार

वहीं भूखंड होने के बावजूद बजट के अभाव में भवन निर्माण का कार्य महज कागजों में ही बन रहा है. हालांकि, प्रशासन द्वारा भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार को 48 लाख का एस्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है. बावजूद इसके अभी तक बजट का प्रावधान नहीं हो पाया है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने इस अस्थाई सखी केंद्र का निरीक्षण भी कई बार किया है, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है.

पढ़ेः जयपुर में 3 दिन में 4 डिग्री गिरा पारा, सीकर में सबसे कम 13 डिग्री रहा तापमान

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर के लिए सीडीपीओ कार्यालय के पीछे जगह को चिन्हित कर लिया गया है. यहां स्थाई भवन बनाने के लिए सरकार को पुनः बजट के लिए लिखेंगे. बजट आने पर सखी केंद्र के लिए स्थाई भवन बना दिया जाएगा. बता दें कि निराश्रित महिलाओं की सुरक्षा सहायता उपचार और परामर्श के लिए सखी सेंटर केंद्र सरकार द्वारा जिला मुख्यालय पर खोला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details