राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों सरपंच गिरफ्तार, कनिष्ठ लिपिक फरार

चूरू एसीबी ने मंगलवार को कारवाई करते हुए सरपंच को 22 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कारवाई के बाद कनिष्ठ लिपिक भी फरार है, जो भी परिवादी से रिश्वत की डिमांड कर रहा था. एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी की अगुवाई में कारवाई को अंजाम दिया गया है.

By

Published : Nov 3, 2020, 6:08 PM IST

Churu ACB caught bribery, Sarpanch arrested for taking bribe
चूरू एसीबी की बड़ी कार्रवाई

चूरू. एसीबी की टीम इन दिनों एक्शन मोड में है. टीम एक के बाद एक लगातार कारवाई कर घूसखोरों पर नकेल कस रही है. चूरू एसीबी की टीम ने मंगलवार को सुजानगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के राजियासर मीठा गांव के सरपंच पवन सिंह को 22 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

घूसखोर सरपंच रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी के एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि आरोपी यह रिश्वत की राशि परिवादी के बकाया भुगतान के एवज में ले रहा था. उन्होंने बताया कि परिवादी नरपत सिंह की फर्म जगदंबा बिल्डिंग मैटेरियल के द्वारा वर्ष 2019-20 में ग्राम पंचायत राजियासर मीठा में करवाए गए विकास कार्यों में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की सप्लाई के बाकी 4 लाख 20 हजार रुपए के भुगतान करने की एवज में 6 प्रतिशत कमीशन बतौर रिश्वत मांग रहा था.

पढ़ें-जयपुर: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते 3 आरोपी गिरफ्तार, मिला करोड़ों का हिसाब

उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा 26 हजार रुपए की मांग की गई थी, जिसके बाद सौदा 22 हजार रुपए में तय हुआ था और परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाकर मंगलवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें आरोपी घूसखोर सरपंच को रिश्वत की यह राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी एएसपी आनन्द प्रकाश स्वामी ने बताया कि मामले में एक और आरोपी है कनिष्ठ लिपिक श्रवण जो भी 3 प्रतिशत कमीशन बतौर रिश्वत की मांग कर रहा था, कारवाई के बाद वह फरार है. उसकी भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details