चूरू. चूरू जिले से एक राहत कि खबर सामने आई है. जिसमें जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 11 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इसी के साथ एक महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. वहीं दस तबलीगी जमात प्रशासन की निगरानी में क्वारेंटाइन में है. जिसके चलते कुल मिलाकर चूरू जिले में प्रशासन की सजगता और लोगों की जागरूकता की वजह से अभी स्थिति नियंत्रण में है. वहीं खास बात यह है कि चूरू में विदेशों और दूसरे राज्यों से आए करीब दो हजार लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. यह सभी लोग प्रशासन की निगरानी में क्वारेंटाइन की गाइडलाइन की पालन कर रहे हैं. चूरू में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहे. ऐसे में वार्ड 40 और 41 में भी बड़ी संख्या में लोगों को होम आइसोलेट किया गया है.
2 हजार लोगों को किया गया आइसोलेट प्रशासन की नजर वार्ड 40 और 41 पर
प्रशासन और चिकित्सा विभाग की नजर चूरू शहर के वार्ड 40 और 41 पर बनी हुई है. बता दें कि वार्ड 41 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हर घरों में सर्वे और सेम्पलिंग का काम जारी है. चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से 4 दिन से जारी सर्वे आज भी किया जाएगा. इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीमें खांसी, जुखाम और बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर रही हैं. तो वहीं बुजुर्गों को भी चिन्हित किया जा रहा है. वार्डों में स्क्रीनिंग का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है.
ये पढ़ें-चूरू: झुग्गियों में रहने वाले बोले- कोरोना से नहीं भूख से मर जाएंगे साहब...
इसी के साथ चूरू जिले में विदेशों और दूसरे राज्यों से आए करीब दो हजार लोग चिकित्सा विभाग की निगरानी में होम आइसोलेट किए गए है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में रहे 250 लोग विभिन्न स्थानों पर क्वारेंटाइन किया गया है.