चूरू.देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, सांसद राहुल कस्वां ने नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 12 हजार अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की है. कस्वां ने राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि नर्सिंग भर्ती में 12 हजार अभ्यर्थियों की भर्ती की सूची जारी कर दी गई है, लेकिन नियुक्ति नहीं दी गई है.
सांसद ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण चिकित्सालयों और आम जनता को भी नर्सिंग कर्मियों की आवश्यकता है. यदि इन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाती है तो चिकित्सालयों में नर्सिंग कर्मियों की कमी को पूरा किया जा सकता है.
सांसद कोटे से यह सहयोग...
राहुल कस्वां कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए काफी सक्रिय है. चूरू जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो वेंटिलेटर खरीदने के लिए 31 लाख रुपए और कोरोना टेस्टिंग मशीन व टेस्टिंग किट खरीदने के लिए 15 लाख रुपए की अभिशंषा सांसद कोटे से कर चुके है. जिला मुख्यालय के डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बिजली ट्रांसफार्मर लगाए जाने के लिए 15 लाख रुपए और चूरू लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिये मास्क और सेनेटाइजर खरीदने के लिए तीन-तीन लाख रुपए की अभिशंषा भी सांसद कोटे से की जा चुकी है.
ये पढ़ें-स्पेशल: लॉकडाउन तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त, तो जरूरतमंदों के लिए नरम होकर सरदारशहर पुलिस कर रही काम
वहीं सांसद राहुल कस्वां ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को लिखे पत्र में बताया है कि प्रदेश में 12 हजार से ज्यादा नर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति से कोरोना के खिलाफ जंग में मदद मिलेगी.