रतनगढ़ (चूरू).लॉकडाउन केदौरान गरीब और असहाय लोगों के लिए भामाशाह और दानदाता आगे आकर मदद करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने रविवार को अपने पिता स्वर्गीय बोदुराम पुजारी और भाई स्वर्गीय विजय कुमार पुजारी की स्मृति में 11 सौ से अधिक परिवारों को राशन की किट वितरित की.
मदद के लिए आगे आए भंवरलाल पुजारी पुजारी ने इससे पहले भी राजलदेसर कस्बे के लिए 841 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1 हजार 624 सहित कुल 3 हजार 575 किट दी थी. वहीं, अब फिर 18 से 20 लाख रुपए की राशन सामग्री रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वितरित की है.
पढ़ेंःआज कोटा से बिहार जाएंगे छात्र, सुबह 11 और रात 9 बजे रवाना होगी ट्रेन
शहरी क्षेत्र के वार्डों के लिए नगरपालिका मंडल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इन राशन किटों के वाहनों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोंकरिया, एसडीएम गौरव सैनी और पालिका अध्यक्ष इंद्रकुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, इस अवसर पर डीएसपी प्यारेलाल मीणा, तहसीलदार फारूक अली, ईओ भगवान सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पुजारी द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया.