चूरू.एसीबी टीम ने जिले की राजगढ़ तहसील में घूसखोर बीडीओ और ग्राम सेवक को 1 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एएसपी अनंद प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं, इस मामले में खुड्डी के पूर्व सरपंच ने शिकायत दी थी.
एसीबी की टीम ने घूसखोर ग्राम सेवक सुरेंद्र नेहरा और बीडीओ वीरपाल सिंह के कब्जे से 1 लाख 27 हजार रिश्वत की राशि भी बरामद की है. परिवादी ने एसीबी को घूसखोर बीडीओ और ग्राम सेवक की शिकायत दी थी. परिवादी ने शिकायत में बताया कि आरोपी 25 लाख के किए गए विकास कार्यों के भुगतान करने की एवज में 5 फीसदी कमीशन के हिसाब से 1 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें-Exclusive Story: DIG के नाम पर वसूली करने वाले प्रमोद शर्मा का बीजेपी से क्या है कनेक्शन...जानें
जिस पर चूरू एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया और इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम ने गुरुवार को ग्राम सेवक सुरेंद्र नेहरा के कब्जे से इस रिश्वत की राशि को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चूरू एसीबी की टीम ने इस पूरी कारवाई को एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में अंजाम दिया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान टीम में राकेश कुमार मीणा, राजपाल, गिरधारी सिंह, दिलीप कुमार, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, भंवरलाल, श्रवण कुमार, प्रदीप और हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह शामिल रहे.