चूरू.आम आदमी पार्टी की राष्ट्र निर्माण यात्रा सोमवार को चूरू पहुंची. एक मार्च को जयपुर से रवाना हुई आप की राष्ट्र निर्माण यात्रा प्रदेश के सात संभागों को कवर करेगी और 23 जिलों तक पहुंचकर लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ा जाएगा.
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि वर्तमान समय में देश में छद्म और नकारात्मक राष्ट्रवाद का प्रभाव है. इसके स्थान पर आप सकारात्मक और असली राष्ट्रवाद को लेकर आएगी. जाट ने कहा कि यात्रा के जरिए आम लोगों से संपर्क किया जाएगा. साथ ही सरकार को भी चेताया जाएगा कि बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय जैसी सुविधाएं लोगों को नि:शुल्क मिलनी चाहिए. वहीं यात्रा का चूरू के नेचर पार्क में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.