चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव भेरूसर में ट्यूबवेल के तार जोड़ते समय करंट लगने से एक 26 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद विवाहिता के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल है.
घटना दूधवाखारा थाना अंतर्गत गांव भेरूसर की है जहां शनिवार को करंट लगने से विवाहिता की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद विवाहिता के पांच वर्षीय मासूम बेटे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब 26 वर्षीय विवाहिता मंजू घर पर ही ट्यूबेल के तार जोड़ रही थी तभी विवाहिता करंट की चपेट में आ गई. परिजन आनन-फानन में निजी वाहन की सहायता से विवाहिता को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपतकालीन वार्ड लेकर आए लेकिन यहां चिकित्सको ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया.
ट्यूबवेल का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आई विवाहिता, झुलसने से हुई मौत
चूरू के भेरूसर में ट्यूबवेल के तार जोड़ते समय करंट लगने से एक 26 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई. हादसे के बाद विवाहिता के पांच वर्षीय मासूम बेटे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
करंट लगने से विवाहिता की मौत
पढ़ें: 11केवी लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया विद्युत विभाग पर आरोप
अब दूधवाखारा थाना पुलिस मृतक विवाहिता के शव का परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द करेगी.