राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में गर्मी की टॉर्चर जारी...शनिवार को 48 डिग्री तापमान दर्ज

चूरू में गर्मी के तेवर बरकरार हैं. यहां तापमान शनिवार को 48 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. अंचल में सुबह जल्दी ही तपन का एहसास होने लग जाता है.

चूरू में गर्मी की टॉर्चर जारी

By

Published : Jun 8, 2019, 9:55 PM IST

चूरू. पूरा राजस्थान तप रहा है. तेज लू के थपेड़ों से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. बात अगर चूरू की करें तो यहां शनिवार को सूर्य के तल्ख तेवरों से आम लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. यहां 48 डिग्री के करीब तापमान दर्ज किया गया. भीषण गर्मी के चलते शहर की सड़कें दिनभर आग उगलती रही. जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

चूरू में गर्मी के तेवर बरकरार है. यहां तापमान शनिवार को 48 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. अंचल में सुबह जल्दी ही तपन का एहसास होने लग जाता है. आसमान से बरसते अंगारों के बीच हालात यह है कि घरों पर रखी पानी की टंकियों से उबलता हुआ पानी निकल रहा है. सड़कों पर दौड़ने वाले वाहन चालक बिना मुंह पर नकाब पहने निकलना मुश्किल हो रखा है.

चूरू में गर्मी की टॉर्चर जारी

दो दिन थोड़ी राहत..शनिवार को लोग गर्मी से आहत
गुरुवार और शुक्रवार को बादलों की आवाजाही के चलते अंचल के तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की गई थी. जिसके बाद अंचल का तापमान दो दिन तक 46 के करीब दर्ज किया गया. लेकिन शनिवार को प्रचंड गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए और तापमान एक बार फिर 48 डिग्री के करीब दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details