राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: हाईवे स्थित होटल पर शराब बेचते हुए बेटा गिरफ्तार, बाप फरार - Crime in Chittorgarh

भीलवाड़ा सिक्सलेन पर स्थित होटल पर अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ गंगरार थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में होटल मालिक मौके से भागने में सफल रहा, जबकि इसके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर विभिन्न ब्राण्ड के 149 अवैध शराब के पव्वे और 100 बोतल बीयर जब्त की है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज  क्राइम इन चित्तौड़गढ़  शराब का कारोबार  अवैध शराब  धरपकड़ अभियान  Grab campaign  Illegal liquor  Liquor business  Crime in Chittorgarh  Chittorgarh News
शराब बेचते हुए युवक गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2021, 7:16 PM IST

चित्तौड़गढ़.अवैध शराब की धरपकड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. गंगरार पुलिस को हाईवे स्थित होटल पर अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली थी. इस पर गंगरार डिप्टी कमल जांगिड़ और गंगरार थाना प्रभारी लक्ष्मीलाल मय जाप्ता ने हाईवे रोड पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास स्थित सौभाग्य होटल सरहद सोनियाणा पर दबिश दी.

दबिश के दौरान होटल की आड़ में शराब बेचने का अवैध व्यवसाय करते हुए सोनियाणा निवासी भंवरलाल पुत्र लेहरुलाल जाट पाया गया. होटल मालिक लेहरूलाल जाट मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर तलाशी ली तो यहां आरोपित के कब्जे से कागज के कार्टून में विभिन्न प्रकार की शराब और बियर बरामद हुई.

यह भी पढ़ें:कच्ची शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम, ग्रामीणों ने किया पत्थरों से हमला, 2 कांस्टेबल हुए घायल

इस पर पुलिस ने भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में गंगरार थाने पर प्रकरण संख्या 143/2021 धारा- 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनिमय- 1950 में दर्ज कर आरोपित से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ और तफ्तीश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details