चितौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में स्थित एक कोर्ट में कार्यरत महिला क्लर्क की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद न्यायालय परिसर में नगर परिषद की ओर से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया. वहीं अब चिकित्सा विभाग महिला के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री तलाशने में जुटा है.
निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित न्यायालय में कार्यरत न्यायिक कर्मचारियों और अधिकारियों की दो दिन पहले ही सैंपलिंग की गई थी. जिसकी कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर को आई है. इसमें यहां के एक न्यायालय में कार्यरत महिला बाबू की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद न्यायालय में पूरी तरह से एहतियात बरता जा रहा है. चिकित्सा एवं जिला प्रशासन की सूचना पर सभी विभाग अलर्ट हो गए.
यह भी पढ़ें.Corona Update: प्रदेश में 375 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 33,595