राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ कोर्ट की महिला क्लर्क मिली कोरोना पॉजिटिव, परिसर किया सैनिटाइज

चित्तौड़गढ़ के एक कोर्ट में कार्यरत महिला बाबू कोरोना संक्रमित मिली. जिसके बाद कोर्ट परिसर में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया.

rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज
कोर्ट में महिला क्लर्क मिली संक्रमित

By

Published : Jul 24, 2020, 4:35 PM IST

चितौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में स्थित एक कोर्ट में कार्यरत महिला क्लर्क की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद न्यायालय परिसर में नगर परिषद की ओर से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया. वहीं अब चिकित्सा विभाग महिला के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री तलाशने में जुटा है.

निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित न्यायालय में कार्यरत न्यायिक कर्मचारियों और अधिकारियों की दो दिन पहले ही सैंपलिंग की गई थी. जिसकी कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर को आई है. इसमें यहां के एक न्यायालय में कार्यरत महिला बाबू की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद न्यायालय में पूरी तरह से एहतियात बरता जा रहा है. चिकित्सा एवं जिला प्रशासन की सूचना पर सभी विभाग अलर्ट हो गए.

यह भी पढ़ें.Corona Update: प्रदेश में 375 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 33,595

दो मंजिला न्यायालय परिसर में नीचे के क्षेत्र में स्थित सभी न्यायालय के बाहर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव हुआ. जिसके बाद अधिवक्ताओं के चेम्बर्स और कैंटीन को सैनिटाइज करवाया गया है. साथ ही इस महिला कर्मचारी के घर पर भी हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया है. वहीं कर्मचारी के मोहल्ले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अब कोर्ट में कार्यरत कुछ अधिवक्ता जिन्होंने गुरुवार को सैम्पल नहीं दिए थे, उन्होंने भी कोविड सेन्टर के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें.अलवर में कोरोना के 133 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 2 हजार के पार

इधर, अभिभाषक संस्था चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह मेड़तिया ने सभी से सोशल डिस्टेंस अपनाने और मास्क लगाने की अपील की है. मामले की सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह भी न्यायालय परिसर पहुंचे क्योंकि सदर थाना व न्यायालय परिसर भी पास-पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details