राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दोहरीकरण कार्य के चलते ब्लाॅक के कारण चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा

पश्चिमी रेलवे रतलाम मंडल के बिसलवाल कला और नीमच के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण चित्तौड़गढ़ से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित (trains operation impacted in Chittorgarh) होगा. ये ट्रेनें मुख्यतः चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच निरस्त रहेंगी.

Trains between Chittorgarh Ratlam cancelled due to proposed block
दोहरीकरण कार्य के चलते ब्लाॅक के कारण चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा

By

Published : Sep 9, 2022, 10:35 PM IST

चित्तौड़गढ़.पश्चिमी रेलवे रतलाम मंडल के बिसलवाल कला और नीमच के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण चित्तौड़गढ़ से गुजरने वाली रतलाम मंडल की 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान मुख्य रूप से इनका संचालन चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त (Trains between Chittorgarh Ratlam cancelled) रहेगा.

रतलाम रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि यमुना ब्रिज रतलाम पैसेंजर जमुना ब्रिज से 9 से 12 सितंबर तक चलने वाली चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य नहीं चलेगी. रतलाम उदयपुर सिटी पेसेंजर रतलाम से 10 से 13 सितंबर तक चलने वाली चित्तौड़गढ़ से चलेगी और रतलाम से चित्तौड़ के बीच निरस्त रहेगी. इसी प्रकार रतलाम चित्तौड़गढ़ स्पेशल 10 से 13 सितंबर तक रतलाम से चलने वाली डेमू ट्रेन निरस्त रहेगी. इस अवधि में चित्तौड़गढ़ रतलाम स्पेशल डेमू 10 से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी.

पढ़ें:आमदपुर-भट्टू स्टेशनों के बीच ट्रैफिक ब्लॉक...उत्तर-पश्चिम रेलवे संचालन प्रभावित

उन्होंने बताया कि कोटा मंदसौर एक्सप्रेस इस अवधि में कोटा से चलने चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और चित्तौड़ मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी. पीआरओ के अनुसार कोटा मंदसौर एक्सप्रेस 10 से 13 सितंबर तक कोटा चित्तौड़ से चलेगी और मंदसौर से कोटा के मध्य निरस्त रहेगी.उदयपुर सिटी रतलाम ट्रेन उदयपुर सिटी से 10 सितंबर से 13 सितंबर तक चलने वाली चित्तौड़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी. जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रतलाम आगरा फोर्ट ट्रेन रतलाम से 10 से 13 सितंबर तक चलने वाली चित्तौड़गढ़ से चलेगी और रतलाम से चित्तौड़ के मध्य निरस्त रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details