चित्तौड़गढ़.पश्चिमी रेलवे रतलाम मंडल के बिसलवाल कला और नीमच के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण चित्तौड़गढ़ से गुजरने वाली रतलाम मंडल की 8 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान मुख्य रूप से इनका संचालन चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त (Trains between Chittorgarh Ratlam cancelled) रहेगा.
रतलाम रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि यमुना ब्रिज रतलाम पैसेंजर जमुना ब्रिज से 9 से 12 सितंबर तक चलने वाली चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य नहीं चलेगी. रतलाम उदयपुर सिटी पेसेंजर रतलाम से 10 से 13 सितंबर तक चलने वाली चित्तौड़गढ़ से चलेगी और रतलाम से चित्तौड़ के बीच निरस्त रहेगी. इसी प्रकार रतलाम चित्तौड़गढ़ स्पेशल 10 से 13 सितंबर तक रतलाम से चलने वाली डेमू ट्रेन निरस्त रहेगी. इस अवधि में चित्तौड़गढ़ रतलाम स्पेशल डेमू 10 से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी.