राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गत 17 अगस्त को एक मकान में दिनदहाड़े लाखों के जेवरात की चोरी की वारदात के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया गया है.

Three arrested in theft case in Chittorgarh, stolen jewellery recovered
लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

By

Published : Aug 24, 2022, 8:12 PM IST

चित्तौड़गढ़. दिनदहाड़े एक मकान से करीब 12 लाख के सोने व चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी की वारदात का कपासन पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया (Three arrested in theft case in Chittorgarh) है. उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान उनसे और भी अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

चोरी करने की वारदात में कपासन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हथियाना से गिरफ्तार किया. आरोपी करीब 20 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी व 12 हजार रुपए नकद चुरा ले गए थे. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार गत 17 अगस्त को दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने हथियाना निवासी नारायण लाल जाट के मकान को निशाना बनाया और लोहे की अलमारी को तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात एवं नकद राशि चोरी कर ले गए थे.

पढ़ें:जयपुर में 2 करोड़ के जेवरात चोरी का मामला: आरोपी गिरफ्तार, बिजनेस में नुकसान होने पर रची थी साजिश

जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो हथियाना के ही तीन आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूला किया. जिस पर तीनों आरोपियों 19 वर्षीय मोहनलाल ढोली, 21 वर्षीय गोपाल वैष्णव व 28 वर्षीय राजू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 20 तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण तथा 12 हजार रुपए नकद बरामद कर लिए. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details