चित्तौड़गढ़.जिले में लॉकडाउन के बीच व्यवसायिक खेती के रूप में पहचान रखने वाले अफीम की रखवाली करना किसानों के लिए भारी पड़ रहा है. जिले में कई किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अफीम हकाई के आवेदन दे रखे हैं. लेकिन, लॉकडाउन के चलते नारकोटिक्स विभाग की और से अफीम की हकाई का कार्य शुरू नहीं किया है.
किसान से मारपी,ट अफीम के डोडे चुराए ऐसे में किसान रात-दिन खेतों में अफीम के डोडे की रखवाली कर रहे हैं. वहीं अफीम के डोडे चोरी करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. शुक्रवार रात को भी जिले के भदेसर थाना अंतर्गत आसावरामाता में भी एक किसान के साथ मारपीट कर अज्ञात बदमाश अफीम के डोडे चोरी कर ले गए. घायल किसान को उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-राशन सामग्री बांटते वक्त ना ले फोटो, व्यक्ति के स्वाभिमान और सम्मान का रखें ध्यान: कांग्रेस नेता
जानकारी के अनुसार आसावरा माताजी निवासी सोहनलाल मेनारिया ने भी फसल हकाई के लिए आवेदन दे रखा है और शुक्रवार रात को वो खेत पर भाई के साथ रखवाली करने गया था. अफीम के खेत पर दोनों अलग-अलग दिशाओं में सोए हुए थे. रात करीब 11.30 बजे अचानक से 4-5 लोगों ने किसान सोहनलाल पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. बाद में बदमाश अफीम के डोडे चोरी कर फरार हो गए.
सोहनलाल के चिल्लाने पर इसका भाई और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपितों की तलाश की लेकिन, बदमाशों का कहीं भी पता नहीं चल पाया है. हमले में घायल सोहनलाल को उपचार के लिए चितौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर भदेसर थाने में सूचना दी गई है.