कपासन (चित्तौड़गढ़). गांव केसर खेड़ी में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मकान के एक बंद कमरे का रोशनदान तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर वहां रखी पेटी में रखे लगभग 15 तोला सोना और तीन किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए.
दरअसल, गांव केसरखेड़ी निवासी शंकर पुत्र हजारी जाट के शुक्रवार रात अपने मकान के बरामदे में सो रहा था. अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे. जबकी एक कमरा बंद था जिसमें ताला लगा हुआ था. चोरो ने बंद कमरे के पिछवाड़े से रोशनदान को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया. वहां पर रखी पेटी का ताला तोड़ कर अंदर रखे लगभग 15 तोला सोने और तीन किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण चुरा ले गए.