चित्तौड़गढ़. प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी इलाके में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो (Road Accident in Chittorgarh) गया. यहां पर एक बाइक और कार की भिड़ंत में दो भाई घायल हो गए. दोनों को गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है.
छोटी सादड़ी में सड़क हादसा में एक की मौत: नीमच मार्ग स्थित नारायणी गांव निवासी 20 वर्षीय मनीष और उसका छोटा भाई 18 वर्षीय सोनू पुत्र बालमुकुंद कुमावत शनिवार को अपने घर से बाइक से मजदूरों को लेने के लिए छोटी सादड़ी जा रहे थे. रास्ते में घने कोहरे होने की वजह से खड़ी गाड़ी दिखाई नहीं दी और बाइक कार से जा टकराई. इस दुर्घटना में दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर मिलने पर पिता बालमुकुंद समेत परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल ले जाते वक्त सोनू ने रास्ते में दम तोड़ दिया.