चित्तौड़गढ़.पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में 27 नवंबर को जिले की दो पंचायत समितियों में मतदान होगा. इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. वहीं दूरी अधिक होने के कारण भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति में मतदान करवाने के लिए मतदान दल अंतिम प्रशिक्षण लेने के बाद गुरुवार को मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए. वहीं बेगूं पंचायत समिति के लिए मतदान दल शुक्रवार को रवाना होंगे.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को होने वाले मतदान को संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति में चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दल गुरुवार को रवाना हुए. जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) केके शर्मा ने प्रशिक्षण में मतदान दलों से कहा कि वे मतदान सामग्री को ध्यानपूर्वक चेक कर ले.
पढे़ंःछात्रा की जबरन शादी के प्रयास का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने राजस्थान सरकार को लिखा पत्र
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधिय सीमा में पोस्टर्स, बैनर्स नहीं लगे हो यह देख ले. उन्होंने मोकपोल की तैयारी करने और मतदान प्रारंभ कराने के संबंध में बताया. जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित् कराएं. उन्होंने ईवीएम खराब होने पर इसकी सूचना समय पर संबंधित अधिकारियों को देने के निर्देश दिए.