चित्तौड़गढ़. जिले में आवश्यक वस्तुओं को लेकर बाजार खोलने के मामले में ऑड इवन सिस्टम लागू किया गया है. जिसके बावजूद बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किये हैं और रविवार को आवश्यक कार्यों के लिए बाजार में आने वाले लोगों को रोकने की दिशा में पहल की गई.
बता दें कि घरों से बाहर निकले लोगों को चेक पोस्ट बनाकर रोका गया. अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाई और अधिकारियों ने वाहनों को रुकवा कर उनके चालान बनवाए. वहीं वाहनों की जब्ती की कार्रवाई भी की गई. इसके बावजूद भी लोगों की भीड़ बाजारों में बनी रही और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं को सुचारू करने में जुटे रहे.
इस दौरान चितौड़गढ़ उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा ने भी बाजार में निकल कर लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की. इधर, पुलिस अधीक्षक ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान दुकानों से आवश्यक खरीदारी पर जाने के लिए वाहनों के उपयोग पर पूर्णताय प्रतिबंध के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में रविवार को खरीदारी का दिन था. ऐसे में जिले में जगह-जगह बेरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी की गई.