चित्तौड़गढ़. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से आसमान कहर बरपा रहा है. जयपुर के आमेर वॉच टावर पर बिजली गिरने के बाद आज यानी बुधवार को चित्तौड़गढ़ के सावा गांव, जयपुर के कालवाड़, भीलवाड़ा और नागौर में बिजली गिरी. अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 1 बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गए.
चित्तौड़गढ़ में बिजली गिरने से एक चित्तौड़गढ़ में घायल 2 महिलाओं को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसे के दौरान परिवार के सदस्य खेत पर पेड़ के नीचे बैठ कर खाना खा रहे थे. तभी अचानक बिजली गिर गई.
पढ़ेंःजयपुर के चाकसू में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे की मौत
इसमें अचेत होकर गिरी 3 महिलाओं को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया है. इनमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और विधायक भी हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को सावा गांव में बद्रीलाल तेली का परिवार खेत पर काम कर रहा था. दोपहर का समय होने पर परिवार के सदस्य पेड़ के नीचे बैठ कर खाना खा रहे थे. इनमें बच्चे भी शामिल थे तो कुछ परिवार के सदस्य यहां से दूर थे. तभी अचानक तेज आवाज के साथ पेड़ पर बिजली गिरी. जिससे एक महिला की मौत हो गई और दो महिलाएं झुलस गई.
पढ़ेंःपढे़ं: जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 16 की मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने के निर्देश दिए
घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले विभिन्न साधनों से तीनों महिलाओं को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को भी दी. जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद एक महिला को मृत घोषित कर दिया. हादसे में सावा निवासी राधा पत्नी रूपचंद तेली, सीमा पत्नी प्रकाश तेली और पुष्पा पत्नी बद्रीलाल अचेत हुई थी. इसमें से राधा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
हादसे की सूचना मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल जिला चिकित्सालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली है. यहां परिजनों से घटना के बारे में पूछा तो वहीं पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव से झुलसी हुई महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
हादसे की जानकारी मिली तो चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए. यहां उन्होंने झुलसी महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से चर्चा की है. विधायक आक्या ने हताहत हुए परिवार को शीघ्र राहत दिलाने की मांग सरकार से की है.
पढ़ेंःआकाशीय बिजली ने गुलाबी नगरी को किया खून से लथपथ, 2000 फीट की ऊंचाई से रेस्क्यू ऑपरेशन का आंखों देखा हाल
वहीं, सम्भागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट बुधवार शाम जिला चिकित्सालय पहुंचे और जिले के सावा में आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुई महिलाओं से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी. इससे पूर्व जिला कलेक्टर और एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और वज्रपात से घायल महिलाओं से दोपहर में मुलाकात की.