कपासन (चित्तौड़गढ़).आगामी 23 नवंबर को होने जा रहे पंचायती राज संस्था के पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को पहले दिन कपासन पंचायत समिति के 15 वार्डों में से एक भी चुनाव लड़ने के ईच्छुक अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. हालांकि चुनाव लड़ने का मानस बना चुके लोगों ने 15 नाम निर्देशन लिए.
अधिसूचना जारी हो जाने के बाद पहले दिन से ही प्रशासन ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु कर व्यवस्थाएं चाक चैबंद कर दी है. पुलिस प्रशासन की ओर से उपखंड कार्यालय पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस जाप्ता भा तैनात किया है.
वहीं जिला परिषद और पंचायत राज चुनाव को लेकर इस बार आरएलपी भी सक्रिय नजर आ रही है. आरएलपी नगर संयोजक सुजित कोदली के अनुसार चुनाव को लेकर पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष सागर चैधरी क्षेत्र के दौरे पर रहे. वहीं स्थानीय पालिका और पंचायत चुनाव को लेकर भी गहन चर्चा हुई. इसी क्रम में गुरुवार दोपहर एक बजे जिला पर्यवेक्षक रोहित गुर्जर मुला माता मन्दिर प्रागण में राशमी भोपालसागर, कपासन और भदेसर क्षेत्र के कार्यकत्ताओं से रूबरू होकर चुनावी रणनीति तय करेंगे.