चित्तौड़गढ़. आकोला थाना क्षेत्र में रविवार सुबह झाड़ियों में नवजात के मिलने से सनसनी फैल गई. तत्काल ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर नवजात को आकोला हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां से उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है. नवजात के शरीर पर किसी अस्पताल के कपड़े थे, जिसपर टैग भी लगा था. पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
जिला परिषद सदस्य शंभू लाल गाडरी ने बताया कि कानड़ खेडा में बिजासन माता रास्ते पर यह नवजात रोता हुआ मिला था, वहां से गुजर रहे लोगों ने जब सड़क के किनारे झाड़ियों में कपड़ों में लिपटे बच्चे को रोते हुए देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी, इसपर सरपंच सहित जनप्रतिनिधि और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और आकोला पुलिस थाने को सूचना दी गई. सहायक पुलिस उप निरीक्षक भेरूलाल मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से बच्चे को आकोला सामुद्रिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.