चित्तौड़गढ़. नगरपालिका आम चुनाव 2021 के तहत गुरुवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागर में मास्टर ट्रेनर का (सैद्धान्तिक) प्रशिक्षण, प्रशिक्षण प्रभारी अम्बालाल मीणा की उपस्थिति में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण प्रभारी अम्बालाल मीणा ने नगर पालिका आम चुनाव 2021 के तहत बैगूं, कपासन और बड़ीसादड़ी के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मास्टर ट्रेनर को गहनता से प्रशिक्षण करने की जरूरत बताई.
चित्तौड़गढ़: नगर निकाय चुनाव 2021 को लेकर ट्रेनर्स ने कर्मचारियों को दिए टिप्स - नगरपालिका आम चुनाव 2021
नगरपालिका आम चुनाव 2021 के तहत गुरुवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागर में मास्टर ट्रेनर का (सैद्धान्तिक) प्रशिक्षण, प्रशिक्षण प्रभारी अम्बालाल मीणा की उपस्थिति में आयोजित किया गया.
चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की आशंका होने पर दक्ष प्रशिक्षकों से समाधान कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का कोई भी पहलू नहीं छूटे, यह सुनिश्चित करें एवं प्रशिक्षण गंभीरता पूर्वक लें. प्रशिक्षण की हर बारीकी को समझे. उन्हाेंने मास्टर ट्रेनर को मार्गदर्शिका आवश्यक रुप से देखने एवं प्रशिक्षण के हर बिन्दु की जानकारी रखने के निर्देश दिए.
पढ़ें:अजमेर : RLP भी चुनावी मैदान में, हनुमान बेनीवाल करेंगे नगर निकाय चुनाव में प्रचार
दक्ष प्रशिक्षक डॉ. कनक जैन एवं ओम प्रकाश पालीवाल ने मास्टर ट्रेनरों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों एवं चुनाव संबंधी विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया. जितेन्द्र बगेरा एवं भूपेन्द्र दहिया ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया. इस दौरान प्रशिक्षण समन्यक दिनेश शर्मा सहित बेगूं, बड़ीसादड़ी एवं कपासन के मास्टर ट्रेनर मौजूद थे.